Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हेडिंग में संशोधन के साथ पुन: जारी....
कोलकाता, 08 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला है। बुधवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या तृणमूल कांग्रेस खुद ही अपना मज़ाक उड़ा रही है।
भाजपा की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि नोटिस में मुद्दा पूरी तरह स्पष्ट है। अमर्त्य सेन के गणना (एन्यूमरेशन) फॉर्म के अनुसार उनकी आयु और उनके माता-पिता की आयु के बीच का अंतर 15 वर्ष से कम दर्ज किया गया है, जो एक तार्किक विसंगति है। इसी विसंगति को स्पष्ट करने के लिए उनसे सहायक दस्तावेज़ जमा करने को कहा गया है।
पोस्ट में भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अलग तरह के नियमों में विश्वास करती है, जहां कुछ लोगों को कानून से ऊपर समझा जाता है। भाजपा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में ऐसे किसी भी विशेषाधिकार की कोई जगह नहीं है। संविधान के तहत हर नागरिक कानून के सामने समान है—चाहे वह कूड़ा बीनने वाला हो या अरबपति। कोई भी जांच से ऊपर नहीं है और किसी को विशेष रियायत नहीं दी जा सकती।
भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि अमर्त्य सेन को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का कोई नोटिस नहीं दिया गया है। उनकी उन्नत आयु (85 वर्ष से अधिक) को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने घर पर ही सुनवाई (हाउस हियरिंग) का विकल्प चुना है, ताकि उनकी गरिमा और विधिक प्रक्रिया दोनों का सम्मान किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप