खेत पर फसल की रखवाली करते किसान की मौत
झांसी, 08 जनवरी (हि.स.)। पिछले तीन दिनों से झांसी समेत बुंदेलखंड में सर्दी का कहर जारी है । गुरुवार को खेत की रखवाली कर रहे 70 वर्षीय किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। किसान की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस
मृतक का फाइल फोटो


झांसी, 08 जनवरी (हि.स.)। पिछले तीन दिनों से झांसी समेत बुंदेलखंड में सर्दी का कहर जारी है । गुरुवार को खेत की रखवाली कर रहे 70 वर्षीय किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। किसान की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची लहचूरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धायपुरा में पूरनलाल पुत्र मुन्नीलाल उम्र 70 वर्ष अपने खेत पर झोपड़ी बनाकर रहते थे तथा खेत की रखवाली करते थे। झांसी में लगातार सर्दी के कहर के चलते देर रात वह खेत में जानवरों को भगाने निकले और अचानक गस्त खाकर गिर पड़े। सुबह जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो उन्हें मृत अवस्था में देखा। परिजनो का कहना है कि उनकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची लहचूरा पुलिस और तहसील की राजस्व टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इनका है कहना

इस संबंध में तहसीलदार ललित पांडे ने बताया कि 70 वर्षीय बूजुर्ग की मौत की खबर प्राप्त हुई है। जिसके लिए राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। वही बताया गया है कि बूजुर्ग बीमार था। जिसकी बजह से उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया