Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित बलुआ बजाहूर के करहीया जंगल में गुरुवार को एक युवती शव मिला है। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतने के बाद पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल कर फरार हाे गए
हैं।
सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखकर सूचना थाना पुलिस काे दी। शव की जानकारी मिलते ही चुनार कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि युवती की अभी पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। साथ ही जंगल और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा