Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-निजी अस्पताल काे कारण बताओ नाेटिस जारी
-कुंए पर अस्पताल बनाने की पार्षद ने की है शिकायत
-पार्षद पति काे मिली है जान से मारने की धमकी
बिजनौर, 08 जनवरी (हि .स.)| उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के मौहल्ला सोतियान में स्थित कुएं को पाटकर निजी अस्पताल बनाये जाने की शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की शिकायत करने वाली सभासद का कहना है कि उसके पति काे जान से मारने की धमकी मिली है। इस आराेप के बाद सर्राफा व्यवसाईयों ने सभासद के समर्थन में गुरुवार को दुकानें बन्द रखीं |
बिजनाैर के वार्ड-29 की सभासद लक्ष्मी अग्रवाल वर्मा के सर्राफा कारोबारी पति को जान से मारने की धमकी दिए जाने के विराेध में गुरुवार को सर्राफे की दुकानें बद कर दी गई। सभासद का कहना है कि शहर के मुहल्ला सोतियान में स्थित कुएं पर निजी अस्पताल बनाए जाने की शिकायत पर पालिका प्रशासन ने उक्त अस्पताल के संचालक डाक्टर दीपिका चौधरी को नाेटिस दिया था। कुआं घासीराम के नाम से दर्ज है। सभासद का आराेप है कि अस्पताल के संचालक एवं उनके स्वजन ने उनके प्रतिष्ठान पर आकर उनके पति काे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने भी इस प्रकरण में काेई कार्रवाई नहीं की।
सर्राफा कारोबारी विजय सागर वर्मा काे जान से मारने की धमकी दिए जाने के विरोध में गुरुवार काे सदर बाजार में सर्राफे की दुकानेंं बंद कर दी गई। बाजार में हुई बैठक में सभासद लक्ष्मी अग्रवाल वर्मा ने कहा कि पालिका परिषद के रिकार्ड में 13वें नंबर पर शहर के मुहल्ला सोतियान में घासीराम के नाम से कुआं दर्ज है। उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत एडीएम प्रशासन अंशिका दीक्षित एवं डीएम जसजीत कौर से की। डीएम ने इस प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने के आदेश पालिका के अधिकारी को दिए थे। दो जनवरी काे अधिशासी अधिकारी ने अस्पताल के संचालक को दिए नाेटिस में जवाब मांगा था। सभासद का आरोप है कि अस्पताल के संचालक और उनके स्वजन ने सदर बाजार में स्थित उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनके पति सर्राफा कारोबारी विजय सागर वर्मा को जान से मारने की धमकी दी। बैठक में मौजूद सर्राफा कारोबारियोंं ने इस प्रकरण की जांच कराकर आराेपितों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बिजनौर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार का कहना है कि मौहल्ला सोतियान में पालिका रिकार्ड में 13 वें नम्बर पर दर्ज घासी राम का कुआं है । इस पर निजी अस्पताल बनाये जाने की शिकायत मिली है। इसी के क्रम में अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया गया है लेकिन अभी जबाब नहीं मिला है। जांच रिपोर्ट मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी |
वहीं अस्पताल संचालक डाक्टर दीपिका चौधरी का कहना है वह इस भूमि की स्वामी नहीं है| डाक्टर चौधरी ने सभासद पर रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि नहीं देने पर वह अब परेशान करा रही हैं |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र