Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा के टिकरी मार्ग पर गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने अवैध मोरम से लदे पांच ओवर लोड ट्रैक्टर पकड़े हैं और इन्हें जब्त कर लिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस के बीच झड़प भी हुई है ।
गुरुवार को एसडीएम के साथ ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान टिकरी मार्ग पर इन ट्रैक्टरों का धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में एक ओवरलोड ट्रैक्टर को कस्बा से बाहर टिकरी मार्ग पर पकड़ा गया। इसकी खबर लगते ही पीछे आ रहे चार अन्य ओवरलोड ट्रैक्टरों के चालकों ने अपने ट्रैक्टरों को सिजनौडा गांव से करहिया मार्ग में एक चकरोड में ले जाकर खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गए। इनका पीछा करते हुए अधिकारियों की टीम वहां पहुंच गई और खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों को ही इन ट्रैक्टरों का चालक समझ कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो इनसे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि ग्रामीणों के उग्र रूप को देख ये अधिकारी बैकफुट पर आ गए।
चकरोड में खड़े ट्रैक्टरों को निकालना अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ था फिर भी किसी तरह से इन ट्रैक्टरों को कस्बा की गल्ला मंडी में खड़ा कराया गया है जबकि एक ट्रैक्टर को कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि चेकिंग में पांच ओवर लोड ट्रक पकड़े गए है जिन्हें चालान कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा