सड़क हादसे में आरसी चर्च के फादर सहित दो की मौत
खूंटी, 08 जनवरी (हि.स.)। खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा बाजार टांड़ के पास बुधवार की रात लगभग 11 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डोड़मा विशुनपुर के फादर सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से
सुनील भेंगरा


सड़क हादसे में आरसी चर्च के फादर सहित दो की मौत


खूंटी, 08 जनवरी (हि.स.)। खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा बाजार टांड़ के पास बुधवार की रात लगभग 11 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डोड़मा विशुनपुर के फादर सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में आरसी चर्च के फादर सुशील प्रवीण तिड़ू और डोड़मा गांव के सुनील भेंगरा शामिल हैं। इस हादसे में जॉनसन भेंगरा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार फादर जॉनसन भेंगरा, फादर सुशील प्रवीण तिड़ू और सुनील भेंगरा तोरपा से डोड़मा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान डोड़मा बाजार टांड के पास उनकी कार ने आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल, खूंटी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने फादर सुशील प्रवीण तिड़ू और सुनील भेंगरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, फादर जॉनसन भेंगरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा