Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 08 जनवरी (हि.स.)। खूंटी–सिमडेगा मुख्य मार्ग पर डोड़मा के समीप बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में डोड़मा (विशुनपुर) निवासी फादर सुशील प्रवीण तिडू एवं डोड़मा निवासी सुनील भेंगरा के निधन पर तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया सहित कई नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
घटना की सूचना मिलते ही तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खूंटी जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद सहित कई नेता गुरुवार को दिवंगतों की अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए। झामुमो नेता अमित बडिंग, बानो जिला परिषद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, तोरपा झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अमृत हेमरोम, तोरपा झामुमो प्रखंड सचिव जेम्स आइंद सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण एवं समाज के लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार के दौरान कब्र पर मिट्टी देकर सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व आरसी चर्च, डोड़मा में अंतिम दर्शन के लिए विशेष मिस्सा का आयोजन किया गया, जहां दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम दर्शन किए।
इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि फादर सुशील प्रवीण तिडू का जीवन सेवा, त्याग और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं सुनील भेंगरा के निधन को भी क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा