तेज़ रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार दो युवकाें की मौके पर मौत
रायगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। घरघोड़ा मार्ग पर पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी के पास देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिका
दुर्घटनास्थल


रायगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। घरघोड़ा मार्ग पर पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी के पास देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हुए। घटना के बाद मार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान