मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल उपहार पैकेज वितरण का किया शुभारंभ
राज्य के 2.22 करोड़ परिवारों के लिए सरकार ने किए 6,936 करोड़ रुपये आवंटित पैकेज में एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक गन्ना के साथ तीन हजार रुपये चेन्नई, 08 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के चावल राशन कार्डधारकों के
पोंगल उपहार का उद्घाटन मुख्यमंत्री स्टालिन ने किया।


राज्य के 2.22 करोड़ परिवारों के लिए सरकार ने किए 6,936 करोड़ रुपये आवंटित पैकेज में एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक गन्ना के साथ तीन हजार रुपये

चेन्नई, 08 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के चावल राशन कार्डधारकों के लिए पाेंगल त्याेहार पर उपहार पैकेज

के साथ तीन हजार रुपये नकद राशि वितरण का आज से अलंदूर में शुरू कर दिया है। इसके साथ राज्य के जिलाें में मंत्रियाें और अन्य जनप्रतिनिधाें

ने उपहार वितरण शुरू कर दिया है।

तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के अवसर पर राज्य सरकार हर साल चावल परिवार के राशन कार्ड धारकों को नकद उपहार राशि देती है। हालांकि, पिछले साल नकद उपहार नहीं दिया गया था। मुख्यमंत्री ने इस साल सार्वजनिक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तमिलनाडु में सभी राशन कार्ड धारक परिवारों और श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों को पोंगल उपहार पैकेज के साथ तीन हजार रुपये नकद देने का आदेश दिया था। यह पोंगल उपहार पैकेज लगभग 2.22 करोड़ राशन कार्डधारक परिवारों को दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 6,936 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस पोंगल उपहार पैकेज में एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक पूरा गन्ना और तीन हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्टालिन ने आज अलंदूर में पोंगल उपहार वितरण की शुरुआत की। इसके अलावा राज्य के मंत्रियाें ने भी आज से ही अपने-अपने जिलों में पोंगल पैकेज वितरण की शुरुआत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV