अथक प्रयास के बाद पकड़ा गया तेंदुआ, ग्रामीण को मिली राहत
प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित छिबइयां गांव में गुरुवार की देर शाम अथक प्रयास के बाद घर में घुसते तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिल गई। इस संबंध पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी द
प्रयागराज के छिबइयां गांव में पकड़े गए तेंदुआ का छाया चित्र


प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित छिबइयां गांव में गुरुवार की देर शाम अथक प्रयास के बाद घर में घुसते तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिल गई। इस संबंध पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झूंसी थाना क्षेत्र के छिबइयां गांव में गत दिवस कहीं से घूमता हुआ एक तेंदुआ आ गया। यह जानकारी होते ही गांव के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया।

झूसी के छिबइयां गांव के एक घर में घुसे तेंदुए क़ो वन विभाग की टीम नें कई घंटे की अथक प्रयास के बाद तेंदुए क़ो गन से इंजेक्शन देकर बेहोश किया। उसके बाद चादर में लपेट कर उसको पिंजरे मे डाला गया। तेंदुए के पकड़े जाने से गांव के लोगों नें राहत की सांस ली। इसी तेंदुए नें हमला करके दो लोगों क़ो घायल किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल