बलरामपुर : प्रभारी सचिव ने धान उपार्जन केन्द्रों का किया दौरा, केन्द्रों में पारदर्शिता और गति पर दिया जोर
बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। धान खरीद को लेकर शासन की मंशा और जमीनी अमल की स्थिति को परखने प्रभारी सचिव ने जिले के प्रमुख उपार्जन केन्द्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी, तौलाई और भंडारण से जुड़ी हर कड़ी को बारीकी से परखा गया और अधिकारियों क
निरिक्षण करते प्रभारी सचिव


बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। धान खरीद को लेकर शासन की मंशा और जमीनी अमल की स्थिति को परखने प्रभारी सचिव ने जिले के प्रमुख उपार्जन केन्द्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी, तौलाई और भंडारण से जुड़ी हर कड़ी को बारीकी से परखा गया और अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण गुरूवार काे अपने जिले के प्रवास के दौरान धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विकासखंड राजपुर और बलरामपुर के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजपुर विकासखंड के भेण्डरी तथा बलरामपुर विकासखंड के डौरा-कोचली धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर खरीद प्रक्रिया, तौल व्यवस्था और भंडारण की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने केन्द्र प्रभारियों से अब तक की कुल धान खरीद, पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी किए गए टोकन, धान विक्रय कर चुके किसानों और शेष किसानों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर धान तौलाई की प्रक्रिया का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि धान खरीद शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूर्ण की जाए। साथ ही धान उठाव की गति बढ़ाने, तौल के बाद सुरक्षित भंडारण और सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने धान विक्रय के लिए केन्द्रों में पहुंचे किसानों से भी सीधे संवाद किया और उनसे सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी किसान को धान बिक्री के दौरान असुविधा न हो और पूरी प्रक्रिया सहज, सुचारू व किसान हितैषी बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय