सरकारी डॉक्टरों ने अपना राज्यव्यापी आंदोलन वापस लिया
-ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के इस निर्णय से मरीजाें काे मिली राहत भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। सरकारी डॉक्टरों ने अपना राज्यव्यापी आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य सेवाओं की बहाली का रास
सरकारी डॉक्टरों ने अपना राज्यव्यापी आंदोलन वापस लिया


-ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के इस निर्णय से मरीजाें काे मिली राहत

भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। सरकारी डॉक्टरों ने अपना राज्यव्यापी आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य सेवाओं की बहाली का रास्ता साफ हो गया है।

ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने गुरुवार को राज्य सरकार के साथ हुई बातचीत के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। इस निर्णय के बाद सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग की नियमित सेवाएं शुक्रवार से फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

यह फैसला ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें डॉक्टरों की सेवा शर्तों और कार्यस्थल से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने डॉक्टरों की मांगों की समीक्षा के लिए पहले ही एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर दिया है।

मंत्री महालिंग ने आश्वासन दिया कि समिति शीघ्र ही अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी और सरकार उन्हें लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने अपना आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है।

ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. किशोर मिश्रा ने बातचीत को सकारात्मक और रचनात्मक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई प्रमुख मांगों पर सकारात्मक संकेत मिले हैं और उम्मीद जताई कि गुरुवार शाम तक कई लंबित मुद्दों का समाधान हो जाएगा। फिलहाल हमने आंदोलन स्थगित कर दिया है और कल से अस्पतालों में सामान्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी ।

आंदोलन समाप्त होने के साथ ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में पूर्ण रूप से सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी दो घंटे के दैनिक ओपीडी बंद के कारण मरीजों को हो रही परेशानियों का अंत होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो