डायन का आरोप लगा महिला की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में दहशत
नवादा , 08 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत सती स्थान मोहल्ले में गुरुवार को एक महिला की डायन बात कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई ।मृतका सुधीर चौधरी की पत्नी किरण देवी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश
अस्पताल में पड़ी लाश


नवादा , 08 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत सती स्थान मोहल्ले में गुरुवार को एक महिला की डायन बात कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई ।मृतका सुधीर चौधरी की पत्नी किरण देवी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मृतका के परिजन के अनुसार, नरेश चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, नटरु चौधरी तथा शोभा देवी ने किरण देवी पर डायन-भूत लगाने का आरोप लगाते हुए अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर और लोहे के रॉड से बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में किरण देवी के साथ उनकी छोटी गोतनी ललिता देवी और एक बड़ी गोतनी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मारपीट के दौरान मंझली गोतनी किरण देवी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. इलिका भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण किरण देवी की मौत हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही रजौली थानाध्यक्ष रंजीत कुमार तथा पीएसआई सचिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैली अंधविश्वास और आपसी रंजिश की भयावह तस्वीर सामने ला दी है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि डायन बताकर महिला की हत्या की गई है। जिसके विरुद्ध हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन