बलरामपुर : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दि
आरोपित गिरफ्तार।


बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

कोरंधा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 06 जनवरी 2026 को पीड़िता द्वारा थाना कोरंधा में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम भगवानपुर निवासी अजय सोनी पिता मनी सोनी, उम्र 19 वर्ष द्वारा उस समय रोका गया, जब वह ग्राम भगवानपुर से अपने घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में ग्राम घुंघरूपाठ के पास सड़क किनारे मुरूम गड्ढे में ले जाकर आरोपित द्वारा जबरन गलत कृत्य किया गया।

पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कोरंधा में अपराध क्रमांक 01/2026 अंतर्गत धारा 65(1) बीएनएस एवं धारा 4 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 07 जनवरी को आरोपित अजय सोनी पिता मनी सोनी, निवासी ग्राम भगवानपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण की विवेचना आगे जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय