Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय कोडरमा में चोरी का बिजली तार बरामद करते हुए पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को बीते दिन गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा थानान्तर्गत बागीटांड आईटीआई कॉलेज के बगल में अवस्थित ग्रीन होटल के पीछे प्लास्टिक गोदाम से चोरी का बिजली तार को खपाने के लिए कंटेनर वाहन में लोड किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल पर छापेमारी किया। टाटा कंटेनर वाहन संख्या एचआर38एजी 0524 पर लोड कर ले जाने के लिए रखा गया 15 बंडल तार (चार फेज का जिसमें तीन तार कभर किया हुआ तथा एक तार बिना कभर का) एवं 15 बडा छोटा बण्डल अल्यूमिनियम का तार पाया गया। वहीं तीन व्यक्ति को इस काम को अंजाम देते हुए पाया गया, जिसे पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर कंटेनर वाहन में लोड कर रखा गया बिजली के तारों के विषय में पूछताछ की। तीनों व्यक्तियों की ओर से कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया और न ही बिजली तारों के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत किया गया। पकडे गये तीनों व्यक्तियों की पहचान उत्तरप्रदेश निवासी लवकुश , कोडरमा निवासी राजेश कुमार और कुशाग्र के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने बताया कि बगोदर निवासी सुनील कुमार के जरिये अल्युमिनियम तार कहीं से लाकर रखा गया था, जिसे तीनों खपाने के लिए कंटेनर पर लोड कर रखे थे। पुलिस टीम ने कंटेनर और उसपर लोड बिजली के तार को जब्त किया एवं पकडे गये तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस बाबत कोडरमा थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों के नाम पता का सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर