Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले जहां 8 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने का आदेश था, वहीं अब 9 और 10 जनवरी को भी सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आधिकारिक आदेश जारी किया है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने के कारण प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालय 9 और 10 जनवरी को बंद रहेंगे। इससे पहले छुट्टी केवल 8 जनवरी तक ही घोषित की गई थी, लेकिन मौसम में सुधार नहीं होने के चलते यह फैसला लिया गया।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रविवार 11 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद यदि सोमवार को तापमान में गिरावट बनी रहती है तो छुट्टी की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। वहीं, तापमान में सुधार होने की स्थिति में सोमवार से विद्यालयों को पुनः खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि, प्री-मैट्रिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। यदि किसी विद्यालय में इस अवधि के दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेक से परीक्षा का संचालन कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। उन्हें विद्यालय में उपस्थित होकर ई-विद्यावाहिनी (इवीवी) पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और विद्यालय के गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक