ऑटो से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑटाे पर ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसव
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते सीटी एसपी कुमार शिवा आशीष


पूर्वी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाई इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑटाे पर ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

उलीडीह थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकोसाई क्षेत्र में एक ऑटाेके माध्यम से ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उलीडीह रोड नंबर एक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक ऑटाेको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ऑटाे चालक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर पुष्पांजलि अपार्टमेंट के पास से ऑटाे चालक और उसमें सवार अन्य दाे लाेगाें को गिरफ्तार कर

लिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार के पटना आलमगंज चरीटांड़ निवासी सुशांत साव (18), अंशु कुमार (19) और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती निवासी पंकज साव (31) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से दो प्लास्टिक की पाउच में रखा कुल 10 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन और एक ऑटो बरामद किया है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक