Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके जीवन को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य किया है। इसका परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेशवासियों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
कुशवाहा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अपने दो दशकों के शासनकाल में नीतीश कुमार ने विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसी जनकल्याणकारी सोच के तहत मुख्यमंत्री ने ‘सात निश्चय-पार्ट 3’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘सबका सम्मान-जीवन आसान’’ की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों को कम करना है। इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल तथा राज्य स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में संबंधित पदाधिकारी अपने निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आमजन अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे, जिन्हें संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह व्यवस्था 19 जनवरी से लागू करने का निर्देश दिया है। इसके क्रियान्वयन से आमजनों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी एवं पारदर्शिता के साथ हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी