मासूम भाई- बहनों ने रचा इतिहास, गाजियाबाद से स्केटिंग कर पहुंचे अयोध्या धाम
गाजियाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद गाजियाबाद के रहने वाले दो छोटे भाई-बहनों ने वह कर दिखाया जिसे सुनकर बड़े-बड़े लोग हैरान रह जाएंगे। गाजियाबाद के रहने वाले नंदिनी 9 वर्ष और उसके भाई युग 11 वर्ष ने स्केटिंग करते हुए गाजियाबाद से अयोध्या तक का करीब 7
मासूम भाई- बहनो ने रचा ईतिहास, गाजियाबाद से स्केटिंग कर पहुंचे अयोध्या धाम


गाजियाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद गाजियाबाद के रहने वाले दो छोटे भाई-बहनों ने वह कर दिखाया जिसे सुनकर बड़े-बड़े लोग हैरान रह जाएंगे। गाजियाबाद के रहने वाले नंदिनी 9 वर्ष और उसके भाई युग 11 वर्ष ने स्केटिंग करते हुए गाजियाबाद से अयोध्या तक का करीब 750 किलोमीटर लंबा सफर सिर्फ 7 दिन में पूरा किया। अयोध्या धाम के नंदिनी नगर में इस ऐतिहासिक यात्रा का उन्होंने समापन किया। यह पूरी यात्रा सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज के जन्मदिन की खुशी में निकाली गई थी। बच्चों ने अपनी इस मेहनत और वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली उपलब्धि को कथा स्थल पर रितेश्वर जी महाराज के चरणों में समर्पित किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों की इस साहसिक कार्य की जमकर प्रशंसा की।

जनपद गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र प्रदान कर आज दोनों भाई-बहनों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। ताकि उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर सकें।

इतनी लंबी यात्रा के बाद भी बच्चों का जोश कम नहीं हुआ है। युग ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य गाजियाबाद से उज्जैन तक स्केटिंग कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है। इतना ही नहीं, इन बच्चों ने देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा स्केटिंग से पूरी करने का बड़ा संकल्प भी लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी