Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले से अवैध फाइनेंसिंग और जबरन वसूली के चलते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक युवक काे फाइनेंसर और उसके साथियों द्वारा कथित ताैर पर शराब के नशे में नंगा कर बेरहमी से पीटने, जान से मारने की धमकियां देने और लाखों रुपये की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। फर्कपुर थाना पुलिस ने गुरुवार काे पीड़ित की शिकायत के आधार पर विष्णु नगर स्थित अंबे निधि लिमिटेड नामक फर्म से जुड़े श्याम सुंदर उर्फ बोबी सहित किस्मत, लक्की, सन्नी, तारा सिंह, राकेश ठाकुर और विशांक गुप्ता के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव नल-सुआ निवासी साहिल सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनवरी 2023 में घरेलू मजबूरियों के चलते उसे पैसों की आवश्यकता पड़ी थी। इसी दौरान उसके सहकर्मी राकेश ठाकुर ने उसकी मुलाकात विष्णु नगर में फाइनेंस का काम करने वाले श्याम सुंदर उर्फ बोबी से कराई। आरोप है कि बाॅबी ने 5 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लोन देने का लालच देकर साहिल से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, खाली चेक और खाली स्टांप पेपर अपने पास रखवा लिए। पीड़ित के अनुसार उसे एक लाख रुपये की जरूरत थी, लेकिन फाइनेंसर ने उसके पीएनबी खाते में रकम ट्रांसफर कर उसी दिन कथित तौर पर एक लाख दो हजार रुपये वापस निकाल लिए। इसके बाद दबाव और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि फरवरी 2025 में साहिल को जबरन फर्म के ऑफिस ले जाया गया, जहां शराब के नशे में उसे नंगा कर पीटा गया और लोहे की तार से हमला किया गया। इस दौरान उससे दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई और कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ स्टांप पेपर और चेक के आधार पर झूठे केस दर्ज करवा दिए जाएंगे। दिसंबर 2025 में भी अलग-अलग घटनाओं में साहिल से जबरन पैसे ट्रांसफर कराए गए और उसके साथ मारपीट की गई। 31 दिसंबर 2025 को आरोपियों द्वारा उसके सरकारी आवास में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट करने का भी आरोप है। पीड़ित ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया, जिसमें उसके शरीर पर सात चोटें दर्ज की गई हैं।पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार