Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। धान खरीद सीजन में बिचौलियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने एक सुनियोजित तस्करी प्रयास को नाकाम कर दिया। संयुक्त टीम की सतर्कता से भारी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है, वहीं मामले में आपराधिक षड्यंत्र और सरकारी नीति के उल्लंघन की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
गुरूवार काे वाड्रफनगर अनुविभाग में अवैध धान परिवहन का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 9169 को ग्राम पेंडारी क्षेत्र में पकड़ा। जांच के दौरान ट्रक में 750 बोरी अवैध धान लोड पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया।
घटना 5 जनवरी 2026 की रात लगभग 10:30 बजे की है, जब केनापारा चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन को वाड्रफनगर की ओर ले गया। पीछा करने पर एक अन्य वाहन—सफेद रंग की क्रेटा कार—में सवार व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों को धमकाने की भी घटना सामने आई।
बाद में संयुक्त टीम द्वारा खोजबीन के दौरान ट्रक ग्राम पेंडारी में खड़ा मिला। जांच में ट्रक का पंजीकरण अंबिकापुर निवासी राहुल कुमार गर्ग के नाम पर पाया गया, जबकि क्रेटा कार सूरजपुर निवासी नारायण अग्रवाल के नाम दर्ज मिली। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
प्रकरण में यह भी सामने आया है कि अन्य राज्यों से लाए गए धान को छत्तीसगढ़ के स्थानीय किसानों के खातों से बेचने की योजना बनाई गई थी, ताकि अधिक मूल्य पर विक्रय कर अवैध आर्थिक लाभ कमाया जा सके। यह कृत्य राज्य शासन की स्पष्ट धान खरीदी नीति का सीधा उल्लंघन है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चालक और संबंधित वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय