हर्षभाई संघवी के जन्मदिन पर जनसेवा की मिसाल, 41 हजार किताबें और साइबर जागरूकता बुकलेट वितरित
सूरत, 07 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के जन्मदिन के अवसर पर हीराबा का खम्मकार फाउंडेशन ने एक व्यापक जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सेवा अभियान के तहत समाज में शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्दे
हीराबा का खम्मकार फाउंडेशन के प्रमुख प्रेस परिषद संबोधित करते हुए


सूरत, 07 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के जन्मदिन के अवसर पर हीराबा का खम्मकार फाउंडेशन ने एक व्यापक जनकल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सेवा अभियान के तहत समाज में शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुल 41,000 किताबों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सतर्क करने के लिए 41,000 साइबर अवेयरनेस बुकलेट भी बांटी गईं। इन बुकलेट्स में ऑनलाइन ठगी से बचाव, डिजिटल सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से संबंधित जरूरी सावधानियों और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई है।

फाउंडेशन के प्रमुख पीयूष देसाई ने बताया कि यह पहल केवल पुस्तक वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को ज्ञान और जागरूकता के माध्यम से सशक्त बनाने की एक निरंतर मुहिम है। शिक्षा से मानसिक विकास और जागरूकता से सुरक्षा—इन दोनों उद्देश्यों को साथ लेकर यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।

उपमुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी का जन्मदिन सेवा, करुणा और सद्भावना के भाव के साथ मनाने की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक मानी जा रही है। फाउंडेशन ने कहा कि जनसेवा और समाज कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए इस तरह का आयोजन पूरी तरह सार्थक है, जो शिक्षित और जागरूक नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ज्ञात हो कि यह हीराबा का खम्मकर फाउंडेशन गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है, जो अबतक 2 हजार से अधिक बच्चों की फीस भर चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे