Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, बस्तीपुर में प्रोजेक्ट - इम्पैक्ट के तहत मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए गुरुवार को दूसरे दिन भी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गतिविधि आधारित शिक्षण, छात्र उपस्थिति तथा अन्य शैक्षणिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना तथा सरकार की शैक्षणिक नीतियों को धरातल पर उतारना ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि प्रयास करने से कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यालय को बेहतरीन बनाने के लिए प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संयुक्त रूप से प्रयास करते रहे। इसका परिणाम सकारात्मक होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय में प्रवेश के साथ ही लगना चाहिए कि वे विद्या के मंदिर में आए हैं। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। परिवेश साफ-सुथरा और शैक्षणिक लगना चाहिए। विद्यालयों के प्रधानों और शिक्षकों में आपसी तालमेल होना चाहिए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा