Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 07 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजड़ा टोला–हाथीबासा में मोटु जोजो अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने घर में अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने सत्यापन करते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए एक छापामारी दल का गठन किया।
गठित टीम ने 07 जनवरी को ग्राम गंजड़ा टोला–हाथीबासा स्थित मोटु जोजो के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से अवैध नकली अंग्रेजी शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से एमसी डोवेल ब्रांड की 180 एमएल की 45 बोतल, रॉयल स्टैग की 375 एमएल की 19 बोतल, चार सफेद प्लास्टिक बोरे में रखी 375 एमएल की खाली शराब की बोतलें, 8 लीटर कच्चा स्प्रीट, विभिन्न शराब कंपनियों के स्टीकर के 10 बंडल, विभिन्न शराब कंपनियों के बोतल के ढक्कन के 2 बोरा, झारखंड सरकार का लोगो लगा स्टीकर का 1 बंडल, बोतल सील करने के लिए प्रयुक्त लकड़ी का हथौड़ा और एक डियो स्कूटी (पंजीयन संख्या जेएच06एल-4378) जब्त की है।
इस मामले में तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना चाईबासा, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नागेन्द्र और मुफ्फसिल थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक