प्राकृतिक आपदा पीड़ित चार परिवारों को 16 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 04 परिवारों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर द्वारा बकावण्ड तहसील के ग्राम बकावण
16 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 04 परिवारों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर द्वारा बकावण्ड तहसील के ग्राम बकावण्ड निवासी फगनी की मृत्यु सर्पदंश से पुत्री भगवती यादव को, तहसील बकावण्ड के ग्राम राजनगर निवासी रघुनाथ भद्रे की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी चिंतामनी भद्रे को, तहसील बकावण्ड के ग्राम फरसीगांव निवासी सोनो कश्यप की मृत्यु सर्पदंश से पति अमरसिंग कश्यप को तथा तहसील बास्तानार के ग्राम कंडोली निवासी कुमारी लखो पोयाम की सर्पदंश से माता सोमडी पोयाम को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे