विधायक जयराम महतो ने सांसद ढुल्लू महतो पर 40 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का लगाया आरोप
धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। बोकारों के बीएसटी थाना में दर्ज एक मामले में गुरुवार को धनबाद न्यायालय में हाजिर होने पहुंचे डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो जयराम महतो सांसद ढुल्लु महतो के खिलाफ हमलावर दिखे। जयर
न्यायालय में हाजरी लगाने के बाद समर्थकों के साथ कोर्ट के बाहर खड़े डुमरी विधायक


धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। बोकारों के बीएसटी थाना में दर्ज एक मामले में गुरुवार को धनबाद न्यायालय में हाजिर होने पहुंचे डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो जयराम महतो सांसद ढुल्लु महतो के खिलाफ हमलावर दिखे।

जयराम महतो ने कहा कि सांसद के पास 40 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुईं है। कोर्ट ने राज्य सरकार को इसके जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा सांसद अगर 80 साल जीते हैं तो उनके बचे उम्र 30 सालों में भी यह 40 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाएंगे। एक व्यक्ति अगर रोजाना पांच लाख रुपये भी खर्च करे तो इस पूरे पैसे को खर्च करने में दाे हजार साल लग जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बेनामी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। जयराम महतो ने सांसद के तीन पार्टनरो के नाम भी गिनाएं और कहा कि उन सभी के प्रॉपर्टी की जांच हो। जयराम महतो ने कहा वे रिसर्चर हैं और एक रिसर्चर को छेड़ने का काम सांसद ने किया है। जयराम महतो तथ्यों के आधार पर बात करता है।

दूसरी ओर नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर हो भाजपा के इस मांग का उन्होंने भी समर्थन किया है। वही पेसा क़ानून को लागू किये जाने के मामले में जयराम महतो ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस क़ानून को लागू करने से पहले राज्य सरकार इसकी समीक्षा करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा