Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। धनबाद रेल पुलिस ऑपरेशन सतर्क चला रही है। जिसके तहत ट्रेन या स्टेशन से अवैध प्रतिबंधित समानों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। इसी क्रम में गुरुवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्करों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 95 बोतल विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद हुए हैं। जिसकी कुल मात्रा 33.675 लीटर और मूल्य 29100 रुपये बताया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वशिष्ठ कुमार और जयराम कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। वे बराकर से शराब लेकर गया जा रहे थे, जहां इसे अधिक दामों में बेचने की योजना थी।
रेल पुलिस शराब तस्करों के तस्करी के तरीके को देख आश्यर्च दिखे। तस्करों ने अपनी कमर में प्लास्टिक के सहारे कई बोतलों को चिपका कर छिपा रखा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा