चासनाला सेल के हापड़ में हाइवा से दबकर ड्राइवर की मौत, मुआवजा और नियोजन की मांग पर हंगामा
धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। झरिया के चासनाला स्थित सेल के हापड़ में गुरुवार को हाइवा से दबकर एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जामाडोबा निवासी शंकर वर्मा के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही चासनाला क
घटना स्थल पर जुटी भीड़


धनबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। झरिया के चासनाला स्थित सेल के हापड़ में गुरुवार को हाइवा से दबकर एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जामाडोबा निवासी शंकर वर्मा के रूप में की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही चासनाला क्षेत्र के विभिन्न यूनियनों के नेता घटनास्थल पर पहुंच गए।

यूनियन नेताओं ने इस हादसे के लिए मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और एक आश्रित को नियोजन देने की मांग की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को लगभग एक घंटा बीत चुका है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पाथरडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा