आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र प्रदेश में अव्वल
आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र अव्वल, प्रदेश में पहला स्थान
अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र


बरेली, 08 जनवरी (हि.स.) । शासन की जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण में बरेली परिक्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह दिसम्बर–2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह सफलता पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के निर्देशन में की गई सख्त मॉनिटरिंग और प्रभावी कार्यप्रणाली का परिणाम मानी जा रही है।

दिसम्बर माह की रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहाँपुर ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही परिक्षेत्र के कुल 86 थानों ने भी संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर परिक्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

जनपद बरेली के 27, बदायूँ के 21, पीलीभीत के 15 तथा शाहजहाँपुर के सभी 23 थानों ने जन शिकायतों के निस्तारण में बेहतर कार्य करते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। शिकायतों के निस्तारण में समयसीमा के पालन और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया, जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल सका।

इस अवसर पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, “जनता की शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह प्रथम स्थान टीमवर्क और फील्ड स्तर पर किए गए ईमानदार प्रयासों का परिणाम है। आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।”

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी उपनिरीक्षक शालू, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और आरक्षी सलिल सक्सेना को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिन थानों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, उनके कार्यों की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार