बलरामपुर : स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा, छठवीं के छात्र की मौत
बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा अचानक गिरने से छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही म
मकान


बलरामपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा अचानक गिरने से छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्र मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान स्कूल परिसर में मौजूद था।

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र की पहचान आलोक कुमार देवांगन (12 वर्ष), निवासी शारदापुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक माध्यमिक शाला खुटहन में अध्ययनरत था। गुरुवार को वह रोज की तरह स्कूल पहुंचा था और मध्यान्ह भोजन के बाद अपने दोस्तों के साथ परिसर में खेल रहा था।

इसी दौरान खेलते-खेलते कुछ बच्चे स्कूल परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए। आलोक भी उनके पीछे वहां चला गया। बताया गया कि इसी दौरान उसे पेशाब लगी और वह निर्माणाधीन भवन के छज्जे के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक अधूरे निर्माण का छज्जा भरभराकर नीचे गिर पड़ा और आलोक उसकी चपेट में आ गया।

हादसे के बाद छात्र की चीख-पुकार सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे। तत्काल ग्रामीणों की सहायता से मलबा हटाया गया और गंभीर रूप से घायल आलोक को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी वाड्रफनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर जीरो में इंटीमेशन दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्कूल और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। शिक्षिका पूजा गुप्ता ने बताया कि बच्चों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सभी शिक्षक मौके पर पहुंचे थे और तत्काल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई : डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मर्ग कायम, एसडीओपी कर रहे जांच : एसपी

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एसडीओपी स्तर पर कराई जा रही है। यदि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय