हाथी के हमले में मारे गए ग्रामीणों से मिले विधायक
पश्चिमी सिंहभूम, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के नोवामुंडी प्रखंड में जंगली हाथी के हमले से जान गंवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात करने जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु घटनास्थल पहुंचे। मौके पर विधायक ने पीडित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त
जगन्नाथपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु घटनास्थल पहुंचे


पश्चिमी सिंहभूम, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के नोवामुंडी प्रखंड में जंगली हाथी के हमले से जान गंवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात करने जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु घटनास्थल पहुंचे।

मौके पर विधायक ने पीडित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सरकारी सहायता एवं जल्‍द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

उल्‍लेखनीय है घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल छह ग्रामीणों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही विधायक ने अंचल अधिकारी नोवामुंडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और वन विभाग के रेंजर से बात कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक