Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय अंतर्गत द्रव्यगुण विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉ. विष्णु दर्शन ने राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक संगोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उन्होंने विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बिनय सेन के मार्गदर्शन में हासिल की। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वैद्यरत्नम आयुर्वेद कॉलेज, त्रिशूर (केरल) में संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी “साक्ष्य 2026 – एविडेंस बेस्ड आयुर्वेद: लेट एविडेंस लीड” का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सलाहकार (आयुर्वेद) एवं भारत सरकार के डीजीएचएस (आयुष) के महानिदेशक डॉ. रघु अरक्कल ने किया। संगोष्ठी के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन वैज्ञानिक सत्रों में देश के 17 राज्यों से 250 से अधिक शोध प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। संगोष्ठी के दौरान 5 जनवरी को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट वैज्ञानिक प्रस्तुति के लिए डॉ. विष्णु दर्शन को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग के आचार्यो ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताकर रेजिडेंट को शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी