Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुमला, 07 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल से जिले में सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान के अंतर्गत चिन्हित सभी नागरिकों की जांच पूरी कर ली गई है। अभियानके दाैरान गुमला जिला झारखंड का पहल जिला बन गया है जहां शत प्रतिशत नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया की जांच का काम पूरा कर लिया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह उपलब्धि
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, जनभागीदारी और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। इस अभियान का उद्देश्य केवल आंकड़ों को पूरा करना नहीं था, बल्कि प्रत्येक परिवार तक यह संदेश पहुंचाना था कि समय पर जांच से जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। जिले में कुल 8,51,054 लक्षित लाभुकों के विरुद्ध 8,59,846 नागरिकों की सिकल सेल एनीमिया जांच की गई है, जो 101 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाती है।
जांच के दौरान 2,198 नागरिक सिकल सेल कैरियर और 255 नागरिक सिकल सेल रोगी के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन सभी चिन्हित व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग ने नियमित काउंसिलिंग, मॉनिटरिंग और उपचार किया जा रहा है, ताकि बीमारी के प्रभाव को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु