Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 07 जनवरी (हि.स.)। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज बंगला नगर क्षेत्र से 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किया है। इस दौरान अवैध कारोबार से जुड़े 19 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
थानाधिकारी विजेन्द्र सिला ने बताया कि बंगला नगर में चूंगी चौकी के पास रहने वाला रतीराम जाट मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। पुलिस टीम ने उसके मकान पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ। तलाशी के दौरान मौके से 19 लाख रुपये नकद भी मिले। पुलिस ने बताया, यह रकम आरोपित ने डोडा-पोस्त की बिक्री और नया माल खरीदने के लिए रखी थी। पुलिस ने आरोपित रतीराम उर्फ रतिया जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित रतीराम मूल रूप से लूणकरणसर के शुभलाई गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह शहर में रहकर डोडा-पोस्त का अवैध कारोबार चला रहा था। उसकी करमीसर तिराहे पर एक दुकान भी है, जहां से डोडा-पोस्त चूरा बेचने की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले की आगे की जांच गंगाशहर थाना पुलिस के एसएचओ परमेश्वर सुथार को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपित के नेटवर्क, उसकी सप्लाई चेन और इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव