स्वयंसेवी संस्था के संचालक के बाद दुष्कर्म का दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के स्वयंसेवी संस्था के संचालक रविंद्र कुमार भारतवंशी के खिलाफ 4 वर्ष तक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने अदालत में बयान के दौरान सुमेरपुर कस्बे के एक और युवक
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर


हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के स्वयंसेवी संस्था के संचालक रविंद्र कुमार भारतवंशी के खिलाफ 4 वर्ष तक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने अदालत में बयान के दौरान सुमेरपुर कस्बे के एक और युवक पर भारतवंशी के इशारे पर दुष्कर्म करने का बयान दर्ज कराया है। अदालत में हुये बयान के बाद पुलिस ने दूसरे युवक को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि कस्बे की एक महिला ने 31 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसको खाना बनाने के लिए घर पर रखने वाले रविंद्र कुमार भारतवंशी ने डरा धमकाकर चार वर्ष तक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो आदि बना लिए थे। साथ ही गुजारा भत्ता देने का लालच देकर लगातार सम्बंध बनाता रहा। बाद में अपने वायदे से मुकर गया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रविन्द्र कुमार भारतवंशी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पीड़िता ने अदालत में बयान के दौरान आरोप लगाया था कि उसके साथ रविन्द्र कुमार भारतवंशी के इशारे पर कस्बे के प्रत्यूश साहू ने भी दुष्कर्म किया था।

अदालत में दर्ज कराए गए बयान के बाद पुलिस ने प्रत्यूष साहू को मुकदमे में आरोपित बनाकर गिरफ्तार करके जेल भेजा है। यह प्रकरण कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि अदालत में पीड़िता ने प्रत्यूश साहू पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था इसलिए उसे आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा