Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वास्तविक मालिकों को लौटाए, संचार साथी पोर्टल की मदद से ढूंढा
जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट कार्यालय में बुधवार को अलग ही माहौल देखने को मिला। महीनों से अपने गुमशुदा मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिवादी बुधवार को जब पुलिस कार्यालय पहुंचे, तो उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी। इसकी वजह थी साइबर सेल की प्रभावी कार्रवाई, जिसके तहत 105 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की कार्रवाई शुरू की गई।
साइबर सेल जोधपुर पश्चिम एवं जिला जोधपुर पश्चिम पुलिस की टीमों ने संचार साथी पोर्टल की मदद से विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में तकनीकी ट्रेसिंग कर मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा के सुपरविजन में की गई। साइबर सेल और पश्चिम जिला के विभिन्न पुलिस थानों की समन्वित टीमों ने संचार साथी पोर्टल के माध्यम से मोबाइलों को ब्लॉक/ ट्रेस कर उन्हें सुरक्षित बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई गई है। मोबाइल पाकर परिवादियों के चेहरों पर रौनक छा गई।
डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत संचार साथी (सीईआईआर) पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक कराएं, ताकि मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके और उसे शीघ्र बरामद किया जा सके। उन्होंने बताया कि मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले नजदीकी पुलिस थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं या पुलिस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें। इसके बाद नई सिम प्राप्त कर संचार साथी पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश