उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर शुक्रवार काे होंगे सेवानिवृत्त
नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंदर शुक्रवार 9 जनवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त हाे जाएंगे। उनके सम्मान में कोर्ट में ''फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस'' का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर शुक्रवार काे होंगे सेवानिवृत्त


नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंदर शुक्रवार 9 जनवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त हाे जाएंगे। उनके सम्मान में कोर्ट में 'फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस' का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार मुख्य न्यायाधीश 9 जनवरी काे सेवानिवृत्त हाेंगे। उनके सम्मान में 9 जनवरी 2026 को साढ़े तीन बजे मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में 'फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस' का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, बार काउंसिल व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल होंगे। हाई कोर्ट प्रशासन ने इस विदाई समारोह की सूचना एडवोकेट जनरल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सभी जिला न्यायाधीशों और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी है। नोटिस में सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्दर सेवानिवृ​त्ति से पूर्व गुरुवार को सवा एक बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत व महासचिव सौरभ अधिकारी ने समस्त अधिवक्ताओं से मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में मौजूद रहने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / लता