बदलापुर में केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर ईस्ट में एमआईडीसी इलाके में स्थित पैसिफिक नामक केमिकल कंपनी में बुधवार को देर रात विस्फोट के बाद लगी आग से इलाके में हडक़ंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार ग
फोटो: बदलापुर एमआईडीसी में लगी आग का दृश्य


मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर ईस्ट में एमआईडीसी इलाके में स्थित पैसिफिक नामक केमिकल कंपनी में बुधवार को देर रात विस्फोट के बाद लगी आग से इलाके में हडक़ंप मच गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इस घटना की छानबीन बदलापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

बदलापुर नगर निगम के प्रवक्ता मनोज सानप ने बताया कि बदलापुर के खरवई एमआईडीसी में स्थित पैसिफिक नामक केमिकल कंपनी में कई विस्फोट के बाद आग लग गई थी। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ीयां मौके पर रवाना कर दी गईं। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग लगने के बाद एमआईडीसी इलाके में मौजूद लोगों और मजदूरों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है और आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है। अब तक आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव