बसिया में एटीएम चोरी का मामला
गुमला, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के बसियाथाना क्षेत्र के कोनबीर खुदी चौक में स्थित टाटा इंडिकेस एटीएम का शटर तोड़ कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुर्गा मोड़ के निकट झाड़ी से एटीएम मशीन को बरामद कर लिया। साथ ही एटीएम मशीन तोड़ने में प्रयुक्त
बरामद एटीएम मशीन का एक दृश्य


गुमला, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के बसियाथाना क्षेत्र के कोनबीर खुदी चौक में स्थित टाटा इंडिकेस एटीएम का शटर तोड़ कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुर्गा मोड़ के निकट झाड़ी से एटीएम मशीन को बरामद कर लिया। साथ ही एटीएम मशीन तोड़ने में प्रयुक्त छेनी, साबल और पलास भी बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह गांव के बच्चों को एटीएम मशीन झाड़ियों में फेका हुआ दिखा। बच्चे ने वहां पर बिखरे पेपर से खेलने लगें। तभी ग्रामीणों को एटीएम मशीन की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसिया पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल जाकर एटीएम मशीन बरामद कर ली है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अपराधियो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बसिया में यह एटीएम चोरी की दुसरी घटना है।कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को 1 सितम्बर 2024 में अपराधियों ने चोरी कर ली थी । उस समय भी इसी अंदाज में बसिया के संजय चौधरी के ट्रक को चुरा कर एटीएम चुराई गई थी । जिसके बाद बाकूटोली गाँव के समीप ही ट्रक को छोड़ कर किसी दूसरे वाहन से एटीएम मशीन लेकर भागे थे। एक वर्ष से अधिक होने के बाद भी एसबीआई बैंक एटीएम चोरी के मामले का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने और मामला ठंढ़े बस्ते में चले जाने के बाद चोरों का मनोबल बढ़ गया। लिहाज़ा चोरों ने पुनः यहाँ उसी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु