युवाओं के लिये कोटा में सजेगा अवसरों का महाकुंभ
कोटा, 07 जनवरी (हि.स.)। शिक्षित युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जोड़ने के लिये 12 जनवरी को दशहरा मैदान, कोटा में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक युवा संबल मेला आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक
12 जनवरी को कोटा में युवा संबल मेला


कोटा, 07 जनवरी (हि.स.)। शिक्षित युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जोड़ने के लिये 12 जनवरी को दशहरा मैदान, कोटा में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक युवा संबल मेला आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने कहा कि इस मेले के माध्यम से युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, निर्माण श्रमिकों से संबंधित योजनाएं, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, आरसेटी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, आरएसएलडीसी सक्षम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित कुल 13 योजनाओं का प्रशिक्षण, रोजगार, अप्रेंटिसशिप, ऋण सुविधा एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

रोजगार कार्यालय के उप निदेशक मनोज पाठक ने बताया कि राज्य एवं राज्य से बाहर के विभिन्न निजी नियोजकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनके माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबल मेले में भाग लेने के इच्छुक नियोजक ीजजचेरूध्ध्तंरमउचसवलउमदज.तंरंेजींद.हवअ.पदध् पोर्टल पर पंजीकरण कर संबंधित इवेंट का चयन करते हुए अपनी रिक्तियों का विवरण दर्ज कर सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे युवा इस पोर्टल पर युवा संबल मेला कोटा में पंजीकरण कर भाग ले सकते हैं।

मेले में ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू एवं चयन की व्यवस्था रहेगी। साथ ही युवाओं को पंजीयन, जॉब प्रोफाइल मैपिंग, इंटरव्यू, अप्रेंटिसशिप चयन, ऋण परामर्श एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंक अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय प्रबंधन एवं स्वरोजगार से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णैया, अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर, अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश रंजन, नगर निगम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, आईटीआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द