Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 7 जनवरी (हि.स. ) I उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना I
उन्होंने दूरभाष पर वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को शासन के नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियाें काे निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी