Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। तीसरे पे कमीशन को लागू कराने की मांग को लेकर बीएसएनएल कर्मियों का आक्रोश गुरुवार को सड़क पर दिखाई दिया। अनगढ़ स्थित उप महाप्रबंधक दूरसंचार परिचालन क्षेत्र कार्यालय के सामने ऑल यूनियन एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार व बीएसएनएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से तीसरे पे कमीशन की मांग लंबित है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। बढ़ती महंगाई के बीच वेतन विसंगतियों ने कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनका कहना था कि बीएसएनएल कर्मी सीमित संसाधनों में भी संस्थान को मजबूती देने में जुटे हैं, इसके बावजूद उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल यूनियन एसोसिएशन के संयोजक नागेंद्र सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र ही तीसरे पे कमीशन को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान निकालने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा