Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-अग्निशमन अधिकारियों ने चेक किये झूला
फर्रुखाबाद, 08 जनवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के गंगा तट के पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में कल्पवासियों की सुरक्षा को देखते हुए घटिया व कटी वायर के प्रयोग करने पर रोक लगा दी गई है। इसी के चलते गुरुवार को अग्निशमन अधिकारी एवं प्रभारी फायर स्टेशन ने मेला श्री रामनगरिया विकास प्रदर्शनी , मनोरंजन क्षेत्र में अग्निसुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर पम्पलेट्स वितरित किये ।
अग्निशमन अधिकारी एसपी सिंह ने मेला में स्थापित झूलों पर स्टैंडर्ड क़्वालिटी के इलेक्ट्रिक तारों के प्रयोग एवं कटे होने पर टेपिंग करने हेतु निर्देशित किया। अग्निशामक यंत्र के प्रयोग करने की विधि को बताया गया। आग लगने पर क्या करें, क्या ना करें के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मेले में फायर सर्विस के अधिकारियाें के नाम नम्बर सार्वजनिक किए गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेले को आग से सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar