Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। बरसात के मौसम में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न होने वाली बाढ़ और कटान की आशंका को देखते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बाढ़ से बचाव, तटवर्ती इलाकों की सुरक्षा और आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों को समय से पूरा करने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने गंगा किनारे स्थित संवेदनशील स्थलों की वर्तमान स्थिति और चल रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। तटबंधों की मजबूती, कटान प्रभावित गांवों की सुरक्षा व्यवस्था तथा आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और तय समयसीमा में योजनाओं को पूरा कराएं, ताकि जन-धन की क्षति से बचा जा सके।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गंगा कटान और जलभराव की समस्याएं उठाईं। उन्होंने पूर्व में प्रभावित गांवों पर विशेष ध्यान देने और स्थायी समाधान की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बाढ़ और कटान नियंत्रण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा तथा हालात पर लगातार नजर रखी जाएगी।
बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिकी कोल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा