एसआईआर काे लेकर मौलाना शहाबुद्दीन का अखिलेश यादव पर हमला, बोले– झूठ फैला रहे सपा प्रमुख
बरेली, 07 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुसलमान
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी


बरेली, 07 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है और इस मामले में अखिलेश यादव जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

बुधवार को बरेली में मीडिया से बातचीत में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सीएए, एनआरसी और अब एसआईआर के नाम पर विपक्ष लगातार मुसलमानों में डर फैलाता रहा है। अखिलेश यादव ने भी इसी डर को हवा दी, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ। मुसलमान पहले से ज्यादा सतर्क हुए और बड़ी संख्या में एसआईआर के फॉर्म भरे। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं के नाम कटने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा कि आयोग ने पूरी ईमानदारी से मृत, फर्जी और विस्थापित मतदाताओं के नाम हटाए हैं, जबकि पात्र मतदाताओं के नाम सुरक्षित रखे गए हैं। आयोग पर सवाल उठाना लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने जैसा है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार