स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी : डीएम
बिजनौर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को आदेशित करते हुए कहा है कि जनमानस को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए आवश्यक है कि नगरीय
नगर निकाय मिटिंग को निर्देश देते हुए डीएम


बिजनौर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को आदेशित करते हुए कहा है कि जनमानस को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए आवश्यक है कि नगरीय क्षेत्र में सीवर लाइन, पेयजल पाइप लाइन की नियमित जांच की जाए। यदि कहीं पर सीवर अथवा पेयजल पाइप लाइन में ब्रेकेज व लीकेज पाई जाती है तो उसे तत्काल सही कराया जाए।

जलापूर्ति से सम्बन्धित पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करे,ताकि आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी कौर कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था से जुडे नलकूप, हैण्डपम्प, पाइप लाइन,टंकी एवं अन्य उपकरणों का संचालन इस तरह सुनिश्चित कराया जाए कि पेयजल की आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सके।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र