विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की समीक्षा बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा, दिए गए निर्देश
-जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गम्भीरता से लें अधिकारी हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की समीक्षा बैठक जनपद हमीरपुर के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समिति के सभापति किरण पाल कश्यप के सभ
सभापति ने समीक्षा बैठक में अफसरों को लगाई कड़ी फटकार


-जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गम्भीरता से लें अधिकारी

हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की समीक्षा बैठक जनपद हमीरपुर के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समिति के सभापति किरण पाल कश्यप के सभापतित्व में बुधवार को हमीरपुर एवं महोबा के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।

समीक्षा के दौरान सभापति द्वारा जनपद हमीरपुर एवं महोबा के अधिकारियों से वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात सांसदों, विधायकों एवं मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार एवं शासन तथा प्रदेश के जनपदों में भेजे गए पत्रों तथा उनके सापेक्ष की गयी कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। सभापति द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गम्भीरता से लिया जाए और तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए पत्र के सापेक्ष लिखित जवाब देकर अवगत कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने बताया कि जनहित में किए गए कार्याे की समीक्षा करना तथा जनतंत्रीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाना इस समिति का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार से जो भी पैसा मिले उसे समयबद्ध रूप से विकास कार्यों में खर्च किया जाए तथा दोनों जनपदों में जो क्षेत्र पिछड़े हैं या विकास से दूर हैं उन पर फोकस किया जाए। हमारी पहचान हमारे अच्छे कामों व व्यवहार से होनी चाहिए। हम और आप एक दूसरे के पूरक हैं और हमारे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है इसलिए ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समीक्षा बैठक में समिति के अनुसचिव विनोद यादव, डीएम हमीरपुर घनश्याम मीना, डीएम महोबा गजल भारद्वाज, एसपी हमीरपुर डॉ दीक्षा शर्मा, एसपी महोबा प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर, मुख्य विकास अधिकारी महोबा सहित दोनों जनपदों के संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा