बड़ाैत में एसडीएम का नर्सिंग होम में छापा, बच्चों का इलाज करते मिला फार्मासिस्ट
-बड़ौत में कोडीन सिरप की सूचना पर हुई थी छापेमारी बागपत, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बड़ौत में कोडीन सिरप की सूचना पर एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग ने नेहरू रोड पर एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की है। यहां चिकित्सक की गैर मौजूदगी
छापामारी के दौरान मरीज से बात करते डॉक्टर व एसडीएम


-बड़ौत में कोडीन सिरप की सूचना पर हुई थी छापेमारी

बागपत, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बड़ौत में कोडीन सिरप की सूचना पर एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग ने नेहरू रोड पर एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की है। यहां चिकित्सक की गैर मौजूदगी में नर्सिंग होम संचालक फार्मेसिस्ट बच्चों का उपचार करता हुआ मिला है। यह नर्सिंग होम घर के अंदर गैर कानूनी रूप से चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नर्सिंग होम संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

बागपत जनपद के बडौत में कोडीन कफ सिरप की सूचना पर एसडीएम बड़ाैत भावना सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नेहरू रोड स्थित एक घर पर छापा मारा। घर में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित मिला, नर्सिंग होम के अंदर कई बच्चे भर्ती किए गए थे। बुधवार दोपहर के समय हुई इस कार्रवाई में एसडीएम भावना सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार टीम ने सभी बच्चों को सीएचसी पर भर्ती कराया है।

सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नसीम नाम के व्यक्ति ने पिछले साल सीएमओ कार्यालय में नर्सिंग होम का पंजीकरण कराया था, जिसमें डा. सोमेंद्र को डाक्टर दर्शाया गया था। यहां केवल ओपीडी के लिए पंजीकरण कराया गया था, लेकिन मौके पर सात बच्चे भर्ती हुए मिले। डाक्टर नर्सिंग होम में मौजूद नहीं थे, बल्कि नर्सिंग होम संचालक नसीम ही बच्चों का उपचार कर रहा था। नर्सिंग होम संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है पूरी जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी