रेलवे ट्रेक को पार कर रही एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आने से हुई माैत
दंतेवाड़ा, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कावड़गांव के पास आज बुधवार काे एक महिला रेलवे ट्रेक को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां
रेलवे ट्रेक


दंतेवाड़ा, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कावड़गांव के पास आज बुधवार काे एक महिला रेलवे ट्रेक को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उपचार के दाैरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के गांवों में महिला की पहचान कर रही है। मतृक महिला के पास से किसी भी तरह से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। फिलहाल शव को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पाेस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे