Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीजापुर, 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के एनएच-63 पर गदामल्ली चौक नयापारा मिंगाचल के पास आज बुधवार देर शाम काे रायपुर पासिंग नंबर का एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई और पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर हैदराबाद की ओर जा रहा था। हादसे के बाद वाहन चालक का काफी देर तक कोई पता नहीं चल पाया, वहीं आशंका जताई जा रही है कि चालक की आग में जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही नैमेड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे